मस्जिद नबवी के पास अातंकी हमला, 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत
जेद्दा: सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना में मस्जिद नबवी के पास सुरक्षा चौकी पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस अातंकी कार्रवाई में अब तक चार सुरक्षा कर्मियों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। हमलावर भी विस्फोट में मारा गया जबकि दूसरी ओर पूर्वी शहर कटियफ में मस्जिद के बाहर दो आत्मघाती हमलों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।
सऊदी अरब की एक वेबसाइट के अनुसार पवित्र शहर मदीना में हुए विस्फोट का लक्ष्य मस्जिद नबवी का कार पार्किंग क्षेत्र था। विस्फोट के समय सुरक्षा जांच चौकी पर अधिकारी इफ्तार कर रहे थे और मस्जिद नबवी में इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज़ का एहतमाम किया जा रहा था।
सुरक्षा कर्मियों ने मस्जिद नबवी के पास विस्फोट की जगह पर बाधाएं खड़ी कर दी हैं और बैरिकेडिंग लगाकर सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिए हैं।
रमजान के दौरान इस बार लगभग बीस लाख फरज़नदान तौहीद मस्जिद नबवी और पैगम्बर मोहम्मद स अ के रौज़े के दर्शन करने के लिए मदीना आए। रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट के बाद स्थिति कंट्रोल में है कोई अराजकता नहीं है।