11 जुलाई को खुलेगा एलऐंडटी इंफोटेक लिमिटेड आईपीओ
लखनऊ: एलऐंडटी की अनुषंगी, एलऐंडटी इंफोटेक – जो निर्यात राजस्व की दृष्टि से छठवीं सबसे बड़ी भारतीय आईटी सेवा कंपनी है – नकद रूप से 1 रु. अंकित मूल्य वाले 1.75 करोड़ इक्विटी शेयर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाॅन्च करेगा, जिसका मूल्य दायरा 705 से 710 रु. प्रति इक्विटी शेयर के बीच होगा। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों को तय दर पर 10 रु. की छूट मिलेगी।
इस आॅफर के बीआरएलएम सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं।
आईटी सेवा प्रदाताओं के लिए एवरेस्ट ग्रप के पीक मैट्रिक्स के अनुसार, एलऐंडटी इंफोटेक लिमिटेड वर्ष 2015 में दुनिया की टाॅप 20 आईटी सेवा प्रदाताओं में शामिल था। इसके ग्राहकों में दुनिया के कुछ सबसे बड़े एवं मशहूर संगठन शामिल हैं, जिनमें से 49 फाॅच्र्युन ग्लोबल 500 कंपनियां हैं। यह बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं, बीमा ऊर्जा एवं प्रक्रिया, मीडिया और मनोरंजन, यूटिलिटीज इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण, पैकेज्ड उपभोक्ता वस्तुओं, खुदरा एवं फार्मास्यूटिकल्स, यात्रा एवं हाईटेक संयंत्र उपकरण, लाॅजिस्टिक्स, आॅटोमोटिव एवं एयरोस्पेस के ग्राहकों की सेवा करता है।
वार्षिक रिपोर्ट 2015-16 के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष‘16 में 88.72 करोड़ अमेरिकी डाॅलर का राजस्व (डाॅलर की दृष्टि से 9.5 प्रतिशत वृद्धि) दर्ज किया। कंपनी 49 फाॅच्र्युन 500 कंपनियों सहित 258 ग्राहकों के साथ काम करती है। दुनिया भर में, इसके 44 बिक्री कार्यालय और 22 डिलिवरी सेंटर हैं। कुल राजस्व में से, 69 प्रतिशत उत्तरी अमेरिका से आता है। जारी परिचालनों (डाइल्युटेड) से होने वाली प्रति शेयर कमाई वित्त वर्ष‘16 में 56.13 रु. रही (जबकि वित्त वर्ष’15 में 45.10 रु. और वित्त वर्ष‘14 में 39.16 रु. थी)। समेकित आधार पर, परिचालन से प्राप्त होने वाला राजस्व और समीक्षाधीन वर्ष की अन्य आय 6143.02 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 5069.54 करोड़ रु. थी, इस प्रकार 21.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष‘16 में कर-पूर्व मुनाफा 1,147.27 करोड़ रु. और कर-पश्चात मुनाफा 922.17 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में ये क्रमशः 936.99 करोड़ रु. और 768.53 करोड़ रु. थे।