यूपी: प्रमुख सचिव आलोक रंजन रिटायर
lucknow : मुख्य सचिव आलोक रंजन के रिटायर होने के बाद कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार ने गुरुवार शाम कार्यवाहक मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने प्रवीर कुमार की तैनाती के आदेश जारी किए थे।
पूर्णकालिक मुख्य सचिव पद पर नए अधिकारी की नियुक्ति फिलहाल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बुधवार को विदेश दौरे पर चले जाने के कारण टल गई है। उनके चार-पांच दिन बाद विदेश से लौटने पर नए मुख्य सचिव का नाम तय होगा।
संभव है कि मुख्यमंत्री कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में काम कर रहे एपीसी प्रवीर कुमार को ही स्थायी कर दें। माना जा रहा है कि उन्हें मुख्य सचिव बनाने के लिए ही केंद्र सरकार से बुलाया गया था। हालांकि प्रमुख सचिव सिंचाई दीपक सिंघल, प्रमुख सचिव वित्त राहुल भटनागर और केंद्र सरकार में तैनात अनुज कुमार विश्नोई की दावेदारी भी कमजोर नहीं है। प्रमुख सचिव आवास सदाकांत और प्रमुख सचिव कृषि प्रदीप भटनागर भी इस पद पर दावा ठोक रहे हैं। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री विदेश से लौटने के बाद क्या फैसला करते हैं।