फर्जी मुकद्दमों से डराकर सच नहीं दबा सकते मोदी: वैभव माहेश्वरी
दिल्ली विधानसभा में पारित 14 जनहित बिलों को केंद्र सरकार द्वारा ख़ारिज करने, दिल्ली में मोदी जी द्वारा अघोषित आपातकाल लागू करने एवं दिल्ली की जनता द्वारा चुने गए विधायकों द्वारा जनसेवा करने पर उत्पीडन करने के विरोध में आम आदमी पार्टी लखनऊ ने मोदी जी की तानाशाही के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका|
प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि केंद्र सरकार के इशारे पर आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ फर्जी मुकद्दमा करवाया गया। फर्जी मुकद्दमें के आधार पर ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें बीच कान्फ्रेन्स में ही गिरफ्तार कर लिया इस तरह के रवैये के खिलाफ पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार दिल्ली में काम नहीं करने देना चाहती है तो हम सब को गिरफ्तार कर लो लेकिन जनता के साथ खिलवाड़ न करें । इन्ही बातों को कहने के लिए कल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में सभी विधायक प्रधानमंत्री के आवास जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने मनीष सिसोदिया सहित सभी विधायकों को गिरफ्तार कर लिया । मोदी जी के तानाशाह रवैये और इस प्रकार गिरफ़्तारी के विरोध में आज पूरे प्रदेश में जिला मुख्यलयों पर विरोध प्रदर्शन किया और लखनऊ के कार्यकर्ताओं ने मोदी का पुतला भी फूंका । उन्होंने साथ ही साथ कहा कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा तानाशाह रवैया अपनाना चाहती है और लोकतंत्र के ढांचे को ख़त्म कर देना चाहती है।
जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने कहा उत्तर प्रदेश में भी भाजपा के प्रतिनिधि प्रदेश के लिए खतरा होंगे उन्होंने जनता से अपील की ऐसे लोगों को पहचानें और वोट न दें।
आज के प्रदर्शन में अवध जोन के सचिव राजेश सिंह, जिला सचिव एस पी बागी, जिला संगठन संयोजक कमलेन्द्र सिंह श्रीनेत्र, महेन्द्र प्रताप सिंह, नीरज श्रीवास्तव, दीपशिखा प्रितपाल सिंह सलूजा, बाल गोविन्द, श्याम सिंह, राजू यादव, kaml अनुज पाठक, अजय गुप्ता, के के श्रीवास्तव, अनुराग त्रिपाठी, कमल किशोर,आर.बी अवस्थी, जीतू , मोहित मिश्रा, रेनू कश्यप, शावीना सिद्दिकी, सुभाषिनी मिश्रा, आरफा खानम, सरताज, विनोद कुमार सहित कई लोग शामिल हुए |