जेल भेजे गए बिहार के टॉपर रूबी और विकास
टॉपर घोटाले में आरोपित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के रिश्तेदार व पीए विकास चंद्रा को रविवार को एसआईटी ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। वहीं रविवार की शाम इंटर आर्ट्स की पूर्व टॉपर रूबी राय को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे बेउर जेल भेज दिया गया है।
दोनों को 8 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पूछताछ में दोनों ने टॉपर घोटाले के लिए बच्चा राय का नाम लिया है।
जेल जाने से पहले विकास ने बताया कि घोटाला करके मोटी रकम किसी और ने ली लेकिन झेलना मेरे परिवार को पड़ा। लालकेश्वर, उषा और बच्चा राय के खेल में मेरे बहनोई प्रभात अग्रवाल को जेल जाना पड़ा। वाराणसी में चल रहा लंबा चौड़ा बिजनेस ठप हो रहा है। उनके परिवार के लोगों की बदनामी हो रही है। उसने पुलिस को बताया कि गर्दनीबाग स्थित उसके घर पर बार-बार पुलिस का छापा पड़ने के कारण घरवाले लाज के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
पुलिस की पूछताछ में विकास ने स्वीकार किया कि वह लालकेश्वर के सारे काम देखता था। टेंडर का काम उनका दामाद विवेक रंजन देखता था। नौकरी का लालच देकर लालकेश्वर ने उसे अपना निजी सचिव बनाया। दो साल तक नौकरी का झांसा देकर वह सारा काम करवाते रहे। उसने बताया कि पीए रहते काली कमाई के पैसे से कुछ जमीन खरीदी, पत्नी के जेवर बनवाए और बैंक में रुपए फिक्स डिपोजिट किए।