कोर्टनी ब्राउन लेंगे क्लाइव लॉयड की जगह
चयन समिति के नए अध्यक्ष नियुक्त
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व विकेटकीपर कोर्टनी ब्राउन को चयन समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की घोषणा के अनुसार कोर्टनी ब्राउन को दो साल के लिए चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त गया है । कोर्टनी ब्राउन प्रख्यात क्रिकेट स्टार और पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड की जगह लेंगे जिन्हें विशेष दूत नियुक्त किया जा रहा है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की घोषणा के अनुसार क्लाइव लॉयड, एक अक्टूबर दो हज़ार सोलह से विशेष राजदूत की हैसियत से अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे जबकि वर्तमान पद की अवधि तीस सितंबर दो हज़ार सोलह समाप्त हो जाएगी। क्लाइव लॉयड ने अगस्त दो हज़ार चौदह में चयन समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी और उनकी चयनित टीम ने इस साल भारत में आयोजित विश्व टी ट्वेंटी जीतने का गौरव हासिल किया था।
चयन समिति के नए अध्यक्ष कोर्टनी ब्राउन, बीस टेस्ट और छियालीस वनडे मैचों में वेस्टइंडीज की ओर से खेल चुके हैं। वह बारबाडोस की चयन समिति के अध्यक्ष और वेस्टइंडीज टीम के वैकल्पिक चयनकर्ता के तौर पर काम कर चुके हैं।