दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए नियमावली बने
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने प्रदेश के दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के लिए नियमावली बनाए जाने का अनुरोध किया है। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस आशय का अनुरोध किया। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात में समिति अध्यक्ष ने यह मांग उठाते हुए सरकार दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता दए जाने संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट में पारित करवाए जिससे इस संबंध में जटिल प्रक्रिया समाप्त हो सके।
हाल ही में कई दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए तिवारी ने कहा कि नियमावली बनाए जाने से इसका लाभ बिना किसी भेदभाव के असमय मृत्यु की स्थिति की दशा में पत्रकारों के परिजनों को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह से आगे आकर दिवंगत पत्रकारों के परिजनों की सहायता की है वैसा उदाहरण देश के किसी अन्य राज्य में नही मिलता। तिवारी ने आशा जतायी कि समिति की मांग पर ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री इस आशय का प्रस्ताव बनावा कर कैबिनेट से पारित करवाने का काम करेंगे।