नई दिल्ली: दिल्ली में अगर आपके पास पेट्रोल गाड़ी है और आप उसे सीएनजी से चलाना चाहते हैं, तो अब ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। दिल्ली सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि पेट्रोल की गाड़ियों में अब सीएनजी फिटिंग नहीं हो सकती है। कंपनी से आने वाली सीएनजी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा। पेट्रोल गाड़ी में अलग से सीएनजी लगाने वालों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
दिल्ली में हर महीने करीब पांच हजार पेट्रोल गाड़ियों में सीएनजी लगाई जाती है, जिस पर अब पूरी तरह से रोक लग गई है। यही नहीं सीएनजी फिटिंग पर रोक लगने से अब दिल्ली की करीब 500-600 सीएनजी फिटिंग कराने वालों के वर्कशाप पर संकट गहरा गया है।
दरअसल सरकार को शिकायत मिली थी कि गाड़ियों में सीएनजी की घटिया फिटिंग होती है, जबकि लोगों से ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं। आमतौर पर अलग से सीएनजी किट लगाने वाले दुकानदार इसे लगाने के लिए लोगों से 20 से 30 हजार रुपये तक वसूलते थे। कई जगहों से शिकायतें मिल रही थीं कि घटिया सीएनजी किट लगाने के चलते दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसी के चलते अब इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।