नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं। वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। कंपनी से ईडी ने राजस्थान के बीकानेर में हुए जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेज पेश करने को कहा है।
पिछले महीने ही वाड्रा की जमीन से जुड़े मामले में ईडी ने छापेमारी की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने बीकानेर में सात जगहों पर छापेमारी की थी। ये मामला 275 बीघा जमीन के गलत ढंग से आवंटन का है। इस जमीन का एक हिस्सा वाड्रा की कंपनी ने खरीदा था। मामला बीकानेर की कोलायत तहसील में फर्जी तरीके से 275 बीघा जमीन आवंटित कराने से जुड़ा है।
इस जमीन को बाद में वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट ने खरीदा था। छापेमारी में ईडी दिल्ली, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जयपुर ऑफिस की टीमों ने हिस्सा लिया। 40 अफसरों की सात टीमों ने एक साथ छापेमारी की। टीमों ने कोलायत के गजनेर, गोयलरी गांवों सहित कुल 7 जगहों पर तत्कालीन पटवारी, गिरदावर और भूमाफिया से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की।