रक्षा क्षेत्र में सौ प्रतिशत FDI को मंजूरी
नई दिल्ली। विदेशी निवेश को लेकर आज केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने रक्षा और एविएशन के क्षेत्र में 100 फीसदी विदेश निवेश को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार ने डिफेंस, सिविल एविएशन, भारत में बने फूड प्रोडक्ट्स, ब्रॉडकास्टिंग कैरिएज सर्विसेज और एनिमल हस्बेंडरी में 100 फीसदी विदेशी निवेश को हरी झंडी दे दी है।
इसके तहत विदेशी कंपनियां ब्राउनफिल्ड एयरपोर्ट प्रॉजेक्ट्स में ऑटोमैटिक रूट से 100 प्रतिशत निवेश कर सकती हैं। पहले इस सेक्टर में 49 प्रतिशत तक के विदेशी निवेश की अनुमति थी।
ऐविएशन सेक्टर में एयरपोर्ट के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट में 100 फीसदी एफडीआई का ऐलान किया गया है। सरकार ने ऐविएशन में शेड्यूल्ड एयरलाइंस में एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 100 फीसदी कर दी है। शेड्यूल्ड एयरलाइंस में 49 फीसदी एफडीआई ऑटोमैटिक रूट से होगा, और 49 फीसदी से ज्यादा एफडीआई के लिए सरकार की मंजूरी लेनी होगी।
सरकार ने ई-कॉमर्स फूड सेक्टर में मंजूरी के बाद 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी है। सिंगल ब्रांड रिटेल सोर्सिंग के नियमों में ढ़ील दी गई है। केबल नेटवर्क, डीटीएच और मोबाइल टीवी में ऑटोमैटिक रूट के जरिए 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी गई है। एफडीआई नियमों में ढ़ील के बाद अब डिफेंस ऑफिस, टेलीकॉम ऑफिस और ब्रॉडकास्ट ऑफिस के लिए आरबीआई की मंजूरी नहीं होगी।
मोदी सरकार ने एफडीआई पर ये बड़े कदम ऐसे समय में उठाए हैं जब लगातार कहा जा रहै कि राजन आरबीआई गवर्नर पद पर नहीं रहने से विदेशी निवेशक मायूस हो सकते हैं और वह भारत से अपना हाथ खींच सकते हैं। ऐसे में सरकार ने इस फैसले के जरिए एक संदेश देने की कोशिश की है।