शिया कालेज आॅफ लाॅ के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

शिया कालेज आफ लाॅ के स्थापना दिवस के अवसर पर आज एक कार्यक्रम शिया कालेज बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष, प्रोफेसर अजीज़ हैदर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा, मंत्री, उ0प्र0 सरकार ने शिया कालेज आफ लाॅ हेतु नवीन परिसर की व्यवस्था के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुये छात्र छात्राओं को अपने करियर हेतु एक बड़ा सपना देखने और उसको कड़ी मेहनत, ईमानदारी तथा हौसले से पूर्ण करने हेतु सन्देश दिया। इस अवसर पर शिया कालेज आफ लाॅ की तीन छात्राओं अम्बिका मेहरोत्रा, आशा तिवारी तथा आरा जहाँ जिन्हे लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में विभिन्न उपलब्धियों हेतु गोल्ड मेडल प्रदान किये गये थे को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त छात्राओं ने विधि परीक्षाओं में जिनमें अम्बिका मेहरोत्रा ने वर्ष 2015 में 06 गोल्ड मेडल तथा वर्ष, 2014 का चांसलर्स ब्रान्ज मेडल प्राप्त किया था जबकि आरा जहाँ नेे वर्ष 2015 में 02 गोल्ड मेडल प्राप्त किये थे तथा आषा तिवारी ने वर्ष 2015 में 01 गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।
शिया कालेज की प्रबन्ध-समिति के प्रबन्धक सै0 अब्बास मुर्तज़ा शम्सी ने अपने स्वागत भाषण में शिया महाविद्यालय में विधि छात्रों के पठन-पाठन की समस्त आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नवीन परिसर के निर्माण के प्रति सन्तोष व्यक्त करते हुये छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।
उक्त अवसर पर शिया कालेज बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज के सदस्य तथा आल इण्डिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना मिजाऱ् मोहम्मद यासूब अब्बास ने कहा कि शिया महाविद्यालय की चहुंमुखी प्रगति हेतु बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज दृढ़ संकल्प के साथ प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में आॅल इण्डिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष, मौलाना मिर्जा़ मोहम्मद अशफाक ने कहा कि ज्ञान से मानवता का प्रकाश फैलता है जबकि अज्ञानता अंधकार की ओर ले जाकर आतंकवाद जैसी समस्याओं को जन्म देता है। श्री अनीस अंसारी, पूर्व कुलपति ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिष्ती विष्वविद्यालय एवं सेवानिवृत्त आई.ए.एस. ने कहा कि अंतराष्ट्रीय सेर्वेक्षणों के आधार पर भारतवर्ष में शिया आबादी कुल मुस्लिम आबादी का 20 प्रतिशत है। उन्होने अल्पसंख्यक समुदायों के छात्र/छात्राओं हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुये उनसे लाभ उठाने को कहा।
उपरोक्त कार्यक्रम में बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज के सदस्यों, जिनमें मौलाना सायम मेंहदी, मौलाना जहीर इफ्तिखारी, मौलाना जाफ़र अब्बास, डाॅ. अजहर जै़दी, एम. एम. रिज़वान, एस.एस.एच. तक़वी, एस. अनवर हुसैन रिज़वी, अमीर हैदर, आले रज़ा, कमर हुसैन, हुसैन नासिर सईद, मीसम रफीक, मुजफ्फर काज़िम, अली मुर्तज़ा हुसैन, डाॅ0 असद इमाम तथा मौलाना एजाज़ अतहर के अतिरिक्त प्रोफेसर ओम नारायण मिश्रा, डीन, विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री हसन शब्बीर, प्रबन्धक, शिया इण्टर कालेज, प्राचार्य शिया पी.जी. कालेज, श्री हसन सईद, प्रधानाचार्य, शिया इण्टर कालेज, श्री जाफ़र मीर अब्दुल्ला, शिया कालेज के अध्यापकों के साथ भारी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।