दोबारा RBI गवर्नर नहीं बनना चाहते राजन
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय बैंक के प्रमुख के तौर पर उन्हें दूसरे कार्यकाल की इच्छा नहीं है। राजन ने रिजर्व बैंक में अपने सहयोगियों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि सितंबर में वह रिटायर हो रहे हैं और वे एकेडमिक्स की ओर वापस लौट जाएंगे।
राजन ने कहा कि वह देश की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध होंगे, भरोसा है कि मेरे उत्तराधिकारी आरबीआई को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। राजन ने कहा कि मुद्रास्फीति नियंत्रण, बैंकों बही-खातों की सफाई का काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने सरकार के साथ विचार-विमर्श और परामर्श के बाद कार्यकाल पूरा होने पर जाने का फैसला किया है।
रघुराम राजन ने आरबीआई के सहयोगियों से कहा कि वे 4 सितंबर को कार्यकाल समाप्त होने के बाद शैक्षिक गतिविधियों से दोबारा जुड़ेंगे।