सपा सरकार ने हर वादा निभाया
शिवपाल सिंह यादव ने किया फैजाबाद में रेल ओवर ब्रिज का लोकापर्ण
फैजाबाद : आर्चाय नरेन्द्र रेलवे सिटी स्टेशन के निकट ओवर व्रिज का लोकापर्ण करते हुए प्रदेश के लोक निर्माण सिचाई मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि फैजाबाद शहर में जीआईसी रेलवे पुल का लोकापर्ण करते समय मैने इस रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया था और आज इस का लोकापर्ण करते हुए हर्ष हो रहा हैं। इस पुल की लागत 23 करोड़ रूपये हैं।
लोकापर्ण के अवसर पर अपने उद्बोधन में मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि ये दोनो पुल 20, 25 साल पहले बन जाना चाहिए था परन्तु किसी सरकार ने आपकी किसी परेशनियो को ध्यान नही दिया हमारी सरकार ने चार साल में जो कार्य कर दिखाया वह पिछले 40 साल में नही हुआ हैं। हमारी पार्टी ने जितने वादे किये थे उसे पूरा किया हैं ऐसी कोई योजनाए जिसे हमने वादा नही किया था उसे भी पूरा किया हैं। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी तो प्रधानमंत्री बन गये बैंको में आप के खाते खुलवा दिये लेकिन उसमें एक भी पैसा नही आया चुनाव के समय भाजपा ने कहा था भारत की भूमि जो दूसरे देश के कब्जे में है उसे मुक्त करायेगे लेकिन क्या हुआ आप के सामने हैं। केन्द्र की सरकार ने चुनाव के समय नमो गंगा, स्वच्छ गंगा, साफ गंगा का वादा किया था जो स्थिति हैं आप के सामने हैं किसी भी गंगा नदी की सफाई पर कोई कार्य नही हुआ। इस योजना पर एक पैसा नही खर्च किया।
कुछ दिन पूर्व जब मैं अयोध्या आया था तो राम की पैड़ी की दुर्दशा देखी थी पानी रूकने के कारण राम की पैड़ी का पानी हमेशा गंदा रहता था हमने राम की पैड़ी में अविरल धारा प्रवाह की व्यवस्था किया हैं और इस परियोजना पर धन स्वीकृत कर दिया हैं।
सरयू नदी स्वच्छ रहे इसके लिए दोनो शहरो के तीन बड़े नालो जिनका पानी सरयू में गिरता था बन्द करा दिया गया हैं। हम गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने पर कार्य कर रहे हैं। हमने नवयुवक को नौकरी देने का प्रयास किया हैं परन्तु बेरोजगारी बहुत बड़ी हैं कुछ अधिकारी नौकरी देने के कार्य में अड़चन पैदा कर रहें हैं। उत्तर प्रदेश में सरयू परियोजना पर कार्य शुरू हुआ हैं हमारी सरकार ने विगत चार साल में 700 पुल, 57 रेलवे ओवर ब्रिज बनवाये हैं। बुन्देलखण्ड में पानी की समस्या के निराकरण हेतु 13 डैम्प बनवाये गये हैं तथा 100 तालाब खुदवाये गये हैं।