लखनऊ: भारत के बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 के फ्युचर्स भाव में परिवर्तन को दिखाने वाला एक नया सूचकांक लांच किया गया है। एनएसई ग्रुप की कंपनी इंडिया इंडेक्स सर्विसेज़ एंड प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आईआईएसएल) ने भारतीय पूँजी बाजार का प्रतिनिधित्व करने वाले सूचकांकों की श्रेणी को विस्तारित करने के प्रयत्न की दिशा में इस सूचकांक को तैयार किया है। इस नये सूचकांक का नाम ‘निफ्टी 50 फ्युचर्स इंडेक्स’ है।
इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल, सीईओ, आईआईएसएल ने कहा “निफ्टी 50 फ्युचर्स कांट्रेक्ट्स के प्रदर्शन का अनुकरण नया सूचकांक करेगा। नये सूचकांक का निर्माण एनएसई पर कारोबार कर रहे निकट माह के निफ्टी 50 फ्युचर्स कांट्रेक्ट्स के आधार पर किया गया है।”
निफ्टी 50 एनएसई के फ्युचर्स और ऑप्शन्स (एफ एंड ओ) सेगमेंट में सर्वाधिक सक्रिय कारोबार करने वाला सूचकांक है। एक्सपायरी दिन के तीन दिन पहले, यह सूचकांक मध्य माह कांट्रेक्ट्स के लिए क्रमश: रोल ओवर होगा।
आशा है कि भारत की विकास गाथा में शामिल होने के लिए बाजार के भागीदारों के लिए यह सूचकांक एक नया माध्यम देगा। इस सूचकांक की आधार दिनांक 01 अप्रैल 2005 और आधार मूल्य 1000 है। सूचकांक के दो वर्ज़न होंगे- एक होगा प्राइज़ रिटर्न और दूसरा होगा टोटल रिटर्न। सूचकांक का प्राइज़ रिटर्न वर्जन एनएसई पर कारोबार करने वाले निफ्टी 50 फ्युचर्स कांट्रेक्ट्स के प्राइज़ रिटर्स की माप करेगा। टोटल रिटर्न वर्ज़न निफ्टी 50 फ्युचर्स के प्राइज़ रिटर्न और 30 दिन MIBOR पर आधारित निवेश रिटर्न्स की माप करेगा। सूचकांक का रखरखाव आईआईएसएल द्वारा किया जाएगा और इसकी गणना दिन के अंत (एंड ऑफ डे) के आधार पर होगी।