कांग्रेस भी कैराना भेजेगी जांच टीम
lucknow: कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने कहा है कि भाजपा कैराना प्रकरण को सांप्रदायिक रंग देने में जुटी हुई है। इस मामले की हकीकत सामने लाने के लिए वह कांग्रेस के तीन विधायकों की कमेटी को कैराना भेज रहे हैं।
विधानभवन स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए माथुर ने कहा कि शामली के कैराना से कुछ हिन्दू परिवारों के पलायन और कांधला में हिन्दू घरों में ताला लटकने को भाजपा चुनावी मुद्दा बना रही है। हालांकि पलायन के पीछे कोई सांप्रदायिक वजह नहीं है। बहुत से लोग रोजगार के सिलसिले में बाहर गए हैं लेकिन भाजपा को इस मामले में चुनावी लाभ दिख रहा है। वह दंगों की पृष्ठभूमि तैयार करने में जुट गई है। पार्टी के शामली से विधायक पंकज मलिक, खुर्जा से विधायक बंशी पहाड़िया व सहारनपुर से विधायक प्रदीप चौधरी पूरे मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट उन्हें देंगे।
विधान परिषद व राज्यसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर कांग्रेस विधायकों की ‘क्रॉस वोटिंग’ के बाद पद से हटाए जाने की अटकलों पर माथुर ने कहा कि वह हाईकमान के सिपाही हैं। उनसे जब कहा जाएगा वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे स्वीकार करेंगे।