आईएफडब्ल्यूजे के मुख्यालय का नई दिल्ली में उदघाटन
नई दिल्ली: मीडिया के हृदय स्थल कहे जाने वाले बहादुर शाह जफर मार्ग के ठीक पीछे नवनिर्मित आईएफडब्ल्यूजे के मुख्यालय का शुक्रवार 17 जून को विधिवत उदघाटन हुआ. सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस आईएफडब्ल्यूजे के मुख्यालय से अब देश भर के सहयोगी संगठनों का सीधा संपर्क बना रहेगा. आईएफडब्ल्यूजे के मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रिंकू यादव व कार्यालय प्रभारी श्रीभगवान, और दिलावर राणा नियमित रूप से बैठेंगे. कार्यालय का उदघाटन जाने माने मजदूर नेता व मजदूर मोर्चा के संपादक सतीश कुमार ने फीता काटकर किया. इस मौके पर ऑल इंडिया कन्फैडेरेशन ऑफ न्यूज पेपर व न्यूज एजेंसी एंप्लाइज के महासचिव एमएस यादव, अखौरी सुरेश प्रसाद बैनेट एंड कोलमेन के कर्मचारी संगठन के महासचिव हवलदार सिंह, पूर्व महासचिव रूपचंद, आइजेयू (सिन्हा) के एसएन सिंन्हा, एनयूजे के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद गोस्वामी, ईटीवी के नीरज पाण्डेय, दैनिक भास्कर के रविंद्र मिश्रा, हरियाणा वर्किंग जर्नालिस्ट यूनियन के अध्यक्ष, रणदीप घंघस, कर्नाटक से कौडले चन्नपा, तहलका हरियाणा के प्रभारी धर्मेश नारायण त्रिपाठी, अमर उजाला गुडगांव के मयंक त्रिपाठी, दिल्ली से अलक्क्षेन्द्र सिंह नेगी, अशोक शर्मा, अशोक जी, त्यागी जी, शत्रुघन, अम्बरीश गौतम, दीपक यादव, मंगल राम, मंगल कुमार, के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमेंत तिवारी, राष्ट्रीय सचिव सिदार्थ कलहंस की उपस्थिति रही.
आईएफडब्ल्यूजे कोषाध्यक्ष रिंकू यादव ने बताया कि मुख्यालय रविवार को छोडकर सप्ताह के बाकी सभी दिन खुलेगा. देश के सभी राज्यों की ईकायों सहित सभी पत्रकार किसी भी समय मुख्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. श्री यादव ने आईएफडब्ल्यूजे से संबंधित सभी इकाईयों व सदस्यों से अपने प्रकाशनों की प्रतियां भी मुख्यालय को नियमित रूप से भेजने का निवेदन किया है. इस मौके पर मौजूद विभिन्न पत्रकार संगठनों के नेताओं ने पत्रकार हितों की लडाई मिलजुल कर लडने और एकजुट होने की अपील की. सभी पत्रकार नेताओं ने आईएफडब्ल्यूजे पदाधिकारियों को शुभकामनायें दीं.