पाक के लिए जार्डन से एफ-16 खरीदने में है यह पेंच…
वाशिंगटन: पाकिस्तान के लिए जार्डन से इस्तेमालशुदा एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदना आसान नहीं होगा क्योंकि उसे अमेरिका से इसके लिए मंजूरी लेनी होगी और इन विमानों के उपयोग पर निगरानी रखने की अनुमति देनी होगी।
अमेरिका के विदेश विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'हम उन रपटों पर अटकलें लगाने नहीं जा रहे जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान दूसरी जगहों से इस्तेमालशुदा एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदने की संभावना तलाश सकता है। अमेरिकी कानून के तहत अमेरिकी मूल के रक्षा उपकरणों के किसी तीसरे पक्ष को पुन:हस्तांतरण के लिए अमेरिकी सरकार से मंजूरी आवश्यक है और ऐसे उपकरण के उपयोग की निगरानी की अनुमति देना जरूरी है।'
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी कांग्रेस में कानून निर्माताओं के विरोध के चलते अत्यधिक रियायती दरों पर अमेरिका से आठ एफ-16 लड़ाकू विमानों की खरीद की पाकिस्तान की योजना सिरे नहीं चढ़ सकी। मीडिया रपटों के मुताबिक पाकिस्तान जार्डन से इस्तेमालशुदा एफ-16 जेट विमान खरीदने पर विचार कर रहा है।