क्रेडिट इंफाॅर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (सिबिल) छोटे एवं सूक्ष्म ऋणदाताओं के साथ साझेदारी करेगा और उन्हें सूचना समाधान उपलब्ध करायेगा, ताकि वे ऋण देने के संबंध में बेहतर निर्णय ले सकें, अपना ग्राहक आधार बढ़ा सकें और ऋण सुविधाओं की सुलभता बढ़ा सके।
सिबिल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सतीश पिल्लै ने कहा, ‘‘सिबिल वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने की राष्ट्रीय मुहीम में अपनी हिस्सेदारी को लेकर वचनबद्ध है। ऋण की सुलभता हमारे नागरिकों को उनकी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने में सक्षम बनाना एक मूलभूत आवश्यकता है। लघु एवं सूक्ष्म ऋण खण्ड में अपनी पहुंच बढ़ाकर, हम बैंकों एवं सूक्ष्मवित्तीय संस्थानों को अधिक समृद्ध एवं व्यापक सूचना उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं, ताकि वे अनेकानेक पात्र उपभोक्ताओं तक वित्तपोषण की सुविधा सुलभ कराने में उन्हें सहयोग दे सके।’’
माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (एमएफआईएन) के प्रेसिडेंट और आरोहण के प्रबंध निदेशक, मनोज कुमार नांबियार ने कहा, ‘‘उधार देने से जुड़ा कोई भी सही निर्णय लेने के लिए ऋण संबंधी जानकारी आधारस्तंभ है और हम रोमांचित हैं कि अपने लंबे एवं विविधतापूर्ण अनुभव के साथ सिबिल इस खण्ड में अपनी अलग तरह की पेशकश ला रहा है। वास्तविक आर्थिक समावेशन के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए इस महत्वपूर्ण खण्ड में मजबूत ऋण संस्कृति के निर्माण में सिबिल के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर चलने की हमें प्रतीक्षा है।’