फिर बढ़े डीज़ल-पेट्रोल के दाम
नई दिल्ली : पेट्रोल के दामों में बुधवार को 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 1.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। यह छह सप्ताह में ईंधन मूल्यों में चौथी बढ़ोतरी है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में बुधवार को मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम 65.65 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे। इसी तरह डीजल का दाम 53.93 रुपये लीटर से बढ़कर 55.19 रुपये लीटर हो जाएगा। 01 मई के बाद यह ईंधन कीमतों में चौथी वृद्धि है।
इससे पहले 01 जून को पेट्रोल के दाम में 2.58 रुपये लीटर और डीजल की कीमतों में 2.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने के बाद उस समय ईंधन के दाम बढ़ाए गए थे। चार बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल के दाम 4.52 रुपये लीटर और डीजल के 7.72 रुपये लीटर बढ़े हैं।