एस्कॉर्ट सर्विस देने वाली वेबसाइटों को ब्लॉक करने के आदेश
नई दिल्ली। सरकार ने एस्कॉर्ट सर्विस देने वाली वेबसाइट्स पर बैन लगाने के आदेश दिए हैं। आईटी और कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को ऐसी 240 से ज्यादा वेबसाइट को तुरंत ब्लॉक करने के लिए कहा है, जो ऐसी सर्विस देती हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आदेश में पिंकीसिंह डॉट कॉम, जस्मिनएस्कॉर्ट्स डॉट कॉम के नाम शामिल हैं। वहीं, यदि एस्कॉर्ट सर्विस देने वाली वेबसाइट्स ने नियमों का पालन नहीं किया तो आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई भी होगी।
गौरतलब है कि पहले भी पॉर्न साइट्स पर बैन का फैसला वापस हुआ है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एस्कॉर्ट साइट्स को ब्लॉक करना कारगर कदम नहीं है क्योंकि नए नाम से वेबसाइट खोलने में चंद मिनट ही लगते हैं। लिहाजा 1 को ब्लॉक करने पर नाम बदल कर दूसरी वेबसाइट शुरू की जा सकती है। वहीं सभी वेबसाइट्स को ब्लॉक में वक्त भी लगेगा।