कैराना में हिन्दुओं के कथित पलायन पर अखिलेश ने बीजेपी को लताड़ा
नई दिल्ली। कैराना में कथित हिंदुओं के पलायन के मामले को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कैराना मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कई सवाल दागे।
आज मथुरा में अखिलेश ने कहा कि बीजेपी कह रही है की समाजवादी पार्टी के लोग कैराना से भगा रहे हैं, कितने शर्म की बात है। सरकार काम कर रही है। जो गलत है वो गलत है. जिन्होंने बुरा किया उनके साथ बुरा होगा। कैराना की लिस्ट ले आओ, आपको लिस्ट देखना चाहिए कौन कितने साल पहले चला गया। कोई 5 साल पहले चला गया, क्या हम उसके लिए ज़िम्मेदार हैं? कोई 14 साल पहले चला गया, क्या उसके लिए भी हम ज़िम्मेदार हैं?
वहीं शामली के एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा ने कहा कि लोगों के पलायन की अलग अलग वजहें हैं। दोनों समुदाय के लोगों का पलायन हुआ है। डर से पलायन नहीं हुआ है। 2014 में मुकीम काला गैंग ने 3 मर्डर किए थे लेकिन हमने गैंग के 4 को मार दिया और 25 को जेल में बंद कर दिया। 7 मार्च को मुकीम काला के भाई के नाम एक व्यापारी निखिल को फिरौती की कॉल आई थी तो हमने तुरंत एक्शन लिया। उसने मुजफ्फरनगर जेल से कॉल किया था।