पीएम मोदी को चमचों की ज़रुरत नहीं
पहलाज निहलानी को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लगाईं लताड़
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सीबीएफसी के प्रमुख पहलाज निहलानी को लताड़ लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चमचों की जरूरत नहीं है।
निहलानी ने कहा था, 'हां, मैं नरेंद्र मोदी का चमचा हूं जैसा कि अनुराग कश्यप ने कहा। मुझे मोदी चमचा होने पर गर्व है। क्या मुझे इटली के प्रधानमंत्री का चमचा होना चाहिए।' निहलानी ने यह बात एनडीटीवी से बात करते हुए कही थी। वह यह बात अनुराग कश्यप की फिल्म उड़ता पंजाब के विवाद पर एनडीटीवी से बात कर रहे थे।
एक अखबार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से बचा जाना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री स्वयं को प्रधानसेवक कहते हैं और मुझे नहीं लगता कि प्रधानसेवक को किसी चमचे की जरूरत होती है।
पहलाज निहलानी को बीजेपी समर्थक के तौर पर जाना जाता है और कई राजनीतिक दलों का आरोप है कि निहलानी ने बीजेपी के इशारे पर फिल्म उड़ता पंजाब में कई कट करने का आदेश दिया है। पंजाब में अकाली दल के साथ बीजेपी सत्ता में है और अगले साल यहां पर चुनाव होना है।
विरोधी दल का कहना है कि पंजाब में पिछले दस सालों से अकाली दल की सरकार है और पंजाब में ड्रग्स के मामले में उनकी प्रशासनिक खामियां इस फिल्म के जरिए उजागर होंगी। निहलानी साफ कह चुके हैं कि किसी भी राजनीतिक दल के दबाव में फिल्म में कोई कट को नहीं कहा गया है। केंद्र सरकार सीबीएफसी के काम में दखल नहीं देती है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि कानून के मुताबिक सीबीएफसी का काम केवल सर्टिफिकेट देना है न कि फिल्म को सेंसर करना। सीबीएफसी को उड़ता पंजाब फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली फैंटम फिल्म कोर्ट में लेकर गई है। फिल्म के निर्माता कट के आदेश से इत्तेफाक नहीं रखते।