पोदीने से भगाएं कीड़े और चूहे
इस समय धरती पर 20 करोड़ से अधिक कीड़े ज़िन्दगी गुजार रहे हैं और यही कारण है कि अपने घरों में हमें मकड़ियों, चूहे और इस तरह के कीड़े देखने को मिलते हैं। इन से बचाव के लिए हम कई तरह की दवा भी घर में रखते हैं लेकिन यह कीटनाशक अपना एक नकारात्मक प्रभाव रखती हैं और उनके उपयोग से स्वास्थ्य के कई समस्याएं भी जन्म लेती हैं। आप चाहें तो एक प्राकृतिक तरीके से पौधे का उपयोग इन कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं।
आप थोड़ा पोदीना लें और उसे पानी में उबाल कर पानी किसी स्प्रे वाली बोतल में डाल दें.घर के कोनों, दरवाजों और खिड़कियों में स्प्रे करने से घर में न केवल खुशबू रहेगी बल्कि कीड़े भी प्रवेश करने से घबराएँ करेंगे।
चूहे और कीड़े पोदीने की खुशबू से घबराते हैं और जहां यह मौजूद हो, वहां जाने से कतराते हैं, प्राकृतिक तौर पर कीड़े मकोड़ों को भगाने के लिए पोदीना सबसे सस्ता नुस्खा है, आप भी आजमा सकते हैं।