छोटे निवेशकों का एनएसई पर भरोसा बढ़ा
लखनऊ : इक्विटी आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ/ETF) में निवेशकों का भरोसा पिछले वित्त वर्ष में बढ़ा है। वित्त वर्ष 2015-16 के ईटीएफ का वॉल्युम इस रुझान को स्पष्ट करता है। स्टॉक मार्केट के बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 पर आधारित ईटीएफ के असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम/AUM) में एक वर्ष में करीब 6 गुना उछाल आया है। साथ ही देश में ईटीएफ कारोबार में भी तेज वृद्धि शुरू हुई है। निफ्टी 50 पर आधारित ईटीएफ का एयूएम 31 मार्च 2016 को 8,533 करोड़ रुपये पर पहुँच गया जो कि 31 मार्च 2015 को 1251 करोड़ रुपये था।
कुल इक्विटी ईटीएफ के एयूएम में निफ्टी समूह आधारित ईटीएफ की शानदार हिस्सेदारी 85% पर पहुँच गई। जो कि 31 मार्च 2015 के 7,055 करोड़ रुपयों से बढ़कर 31 मार्च 2016 को 12,865 करोड़ रुपये पर पहुँच गई। इक्विटी ईटीएफ इंडस्ट्री का कुल एयूएम 31 मार्च 2015 के 7231 करोड़ रुपयों से बढ़कर 31 मार्च 2016 को 15,066 करोड़ रुपये हो गया।
इंडिया इंडेक्स प्रोडक्ट्स एंड सर्वेसेज़ लिमिटेड (आईआईएसएल/IISL) के सीईओ मुकेश अगरवाल ने कहा कि “देश के आम निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटी कीमत के निवेश उत्पादों में ईटीएफ का प्रमुख स्थान है, इनपर काफी रिसर्च भी किया गया है। हमें भरोसा है कि निफ्टी समूह सूचकांकों पर आधारित वर्तमान और आगामी ईटीएफ छोटे निवेशकों के लिए धन सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐँगे।”
प्रतिभूतियों (सिक्युरिटीज़) के समूह को ईटीएफ कहते हैं, जिनका कारोबार शेयरों की तरह स्टॉक एक्सचेंज पर होता है। इक्विटी सूचकांकों, बॉंड्स, कमोडिटी आदि को ईटीएफ ट्रैक कर सकते हैं। एक छोटा निवेशक ईटीएफ को खरीदने के लिए 100 रुपये जैसी छोटी राशि भी निवेश कर सकता है। ईटीएफ के केवल एक यूनिट के ट्रेडिंग लॉट की खरीदी-बिक्री भी एक्सचेंज पर की जा सकती है। म्युचुअल फंड की तुलना में इनकी प्रबंधन लागत भी कम होती है।
एनएसई पर जिन ईटीएफ का कारोबार होता है उनमें लोकप्रिय हैं निफ्टी 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी सीपीएसई (CPSE), निफ्टी 100 पर आधारित ईटीएफ। देश में निवेशकों को खरीद-बिक्री के लिए कुल 43 इक्विटी ईटीएफ उपलब्ध हैं जिनमें से 33 ईटीएफ निफ्टी समूह आधारित हैं। इन 33 में से 13 ईटीएफ निफ्टी 50 पर आधारित हैं, जबकि निफ्टी बैंक सूचकांक पर आधारित 5 ईटीएफ हैं।