सात देशों में इण्डियन मिशन के प्रमुखों ने महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी का दौरा किया
महिन्द्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड (एमएलडीएल) और राजस्थान स्टेट इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट एण्ड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के संयुक्त उपक्रम महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर (एमडब्ल्यूसी जयपुर) ने हाल ही में साल अलग-अलग देशों में नियुक्त भारतीय राजनयिकों के एक प्रतिनिधि मण्डल की मेजबानी की। इस भ्रमण का उद्देश्य एमडब्ल्यूसी के अधिकारियों और यहां परिचालित कम्पनियों के प्रतिनिधियों से वार्तालाप करना था और उनसे इस इटीग्रेटेड सिटी मे व्ययापार के अवसरों के बारे में गहराई से जानकारी हासिल करना था। इस भ्रमण का मकसद यह भी था कि भारत और इन देशों के मध्य ‘मेक इन इण्डिया‘ इनिशिएटिव से इस देशों से सबन्ध बनाने में मदद करना था।
इन माननीय अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी, जयपुर के के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ‘‘ हम महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी में इस प्रकार सम्मानित प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत करते हुए काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी, जयपुर में स्थापित हमारे भागीदारों के साथ काफी निकट रह कर काम कर रहे हैं, यह स्थान 65 से भी अधिक क्लाइन्ट्स के लिए काफी लोकप्रिय कार्यस्थल बन चुका है जिनमें शामिल एमएनसीज में जीसीबी, पेट्रो, रेक्साम, डायचे बैंक, जेनपेक्ट और मेटलाइफ के साथ ही अन्य कई कम्पनियां हैं। एमडब्ल्यूसी जयपुर में विश्वस्तरीय ‘प्लग एन प्ल‘ संरचना के कारण यहां भारत में अपना कारोबार का विस्तार करने वाली वैश्विक कम्परियों को अपना करोबार तुरन्त शुरू करने की सुविधा उपलब्ध है।