रहबरे इंक़लाब के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर अखबार को कानूनी नोटिस
लखनऊ: ईरानी सर्वोच्च नेता शिया धार्मिक नेता रहबरए कबीर आयतुह अल्लाह सैयद अली ख़ामेनई की शान में गुस्ताखी करने और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर अग्रणी हिंदी अखबार को आज मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि अखबार की वेब साईट ने मुसलमानों खास कर शिया समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गंभीर चोट पुहचांई है ।नोटस में कहा गया है कि अखबार ने बिना किसी अनुसंधान के उन्हें तानाशाहों की सूची में शामिल करके उनका अपमान कया है और एक विशेष समुदाय की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है ।ईरानी सर्वोच्च नेता आयतुह अल्लाह सैयद अली ख़ामेनई को ईरानी जनता के प्रतिनिधियों और स्पष्ट बहुमत से चुना गया है और आज भी वह बिना किसी शक्ति और उत्पीड़न के जनता की मरजी और समर्थन से देश विकास और ईरान की खुषहाली की समृद्धि में योगदान कर रहे हैं ।राजनीतिक नेता होने के साथ आयतह अल्लाह सैयद अली ख़ामेनई एक वैश्विक स्तर के धार्मिक आलिम भी हैं जिनकी पूरी दुनिया में अनुकरण यानी तकलीद की जाती है और उन्हें वलीए फकीह माना जाता है,इसलिए उनका अपमान पूरी दुनिया के शियों का अपमान करने जेसा है।
गौरतलब है कि अखबार की वेब साईट ने लगातार विरोध ईमेल और पत्र वार्ता के बाद वेब साईट से आपत्तिजनक वाक्य हटा दिया था मगर यह नोटिस इसलिए भेजा गया है कि बिना किसी अनुसंधान के और पत्रकारिता दायित्वों से अनदेखी करते हुए ऐसी खबरों को क्यों परकाषित कया गया जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती हो और शांति भगं होने का खतरा हो। अब ता इस पूरे मामले पर अखबार की वेबसाईट ने माफी भी नही मॉगी है।