अहमदाबाद। साल 2002 के गुलबर्ग सोसायटी हत्याकांड में आज विशेष अदालत ने अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट ने 23 आरोपियों को दोषी माना जबकि 36 को बरी कर दिया गया। दंगे में मारे गए पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने कहा कि वह 36 लोगों को छोड़े जाने के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगी।
जाकिया जाफरी ने कहा कि जिन लोगों को बरी किया गया उस फैसले के बारे में आगे और सोचना पड़ेगा। मुझे अफसोस है कि 36 लोगों को छोड़ दिया गया। मैंने अब तक अपनी लड़ाई लड़ी है। आगे भी लड़ूंगी। तीस्ता सीतलवाड़ और दूसरे वकील मेरे साथ हैं, वो मेरा केस लड़ेंगे।