जी0पी0एस0 द्वारा ही चीनी मिलें गन्ना सर्वेक्षण का कार्य करायें: गन्ना आयुक्त
लखनऊ: प्रदेश कि गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त, विपिन कुमार द्विवेदी, ने आज यहां गन्ना विकास विभाग के उप गन्ना आयुक्तों व चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धकों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सभी चीनी मिलें गन्ना सर्वेक्षण का कार्य शत-प्रतिशत जी0पी0एस0 द्वारा सुनिश्चित करायें तथा गन्ना सर्वेक्षण के समय उपस्थित गन्ना किसानों को सर्वेक्षण उपरांत हैण्डहेल्ड कम्प्यूटर से सर्वे स्लिप अवश्य उपलब्ध करायें। समीक्षा में पाया गया कि सहकारी चीनी मिल क्षेत्र की चीनी मिल मोरना, साथा एवं सुल्तानपुर द्वारा जी0पी0एस0 के स्थान पर फीते से मैनुअल सर्वे कार्य कराया जा रहा है। इस पर अपनी नाराज़गी जताते हुए उन्होंने इन तीनों सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धकों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि तत्काल जी0पी0एस0 मंगवायें तथा जी0पी0एस0 से ही सर्वे करें। जी0पी0एस0 द्वारा किये गये सर्वे से जहां एक ओर पारदर्शिता एवं शुद्धता बनी रहती है, वहीं चीनी मिलों का समय एवं धन भी बचता है।
आयुक्त ने निर्देश दिये कि खेत में गन्ना सर्वे का निरीक्षण करने के साथ-साथ उपस्थित गन्ना किसानों को बीज गन्ना तैयार करने, टेªन्च, दोहरी पंक्ति विधि, सिंगल बड विधि, एफ0आई0आर0बी0 विधि से गन्ना बोने की तकनीकी, जल प्रबन्धन, पोषक तत्व प्रबन्धन, रोग एवं कीट प्रबन्धन, पेड़ी प्रबन्धन के बारे में विस्तृत चर्चा के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी जाये। जो सर्वे कर्मी/सर्वेक्षणकर्ता अधिकारी इस कार्य में लापरवाही करते पाये जायें, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
श्री द्विवेदी ने कहा कि सभी चीनी मिलें किसान मित्र क्लब की स्थापना करें तथा क्लब में नामित उन्नतशील गन्ना किसानों को लगातार विभागीय अधिकारियों तथा मिल अधिकारियों के साथ समन्वय बना रहे तथा ऐसे किसानों को 100 टन/- हेक्टेयर की लक्षित उत्पादकता प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षित किया जाय। सभी सहकारी चीनी मिलंों को अपने यहां कन्ट्रोल रूप स्थापित करने के निर्देश दिये गये, ताकि गन्ना सर्वेक्षण के साथ-साथ गन्ना विकास की गतिविधियों की समीक्षा हेतु फील्ड अधिकारियों पर निगाह रखी जा सके।