केनरा एचएसबीसी ने लॉन्च किये इंश्योरेंस के दो नए प्लान
केनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाईफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपने उत्पादों की श्रृंखला में दो नये उत्पाद – एश्योर्ड निवेश प्लान और स्मार्ट सुरक्षा प्लान जोड़े। इन दोनों ही उत्पादों को सुरक्षा प्रदान करने एवं भावी वित्तीय आवश्यकताएं पूरी करने की दृष्टि से डिजाइन किया गया है।
एश्योर्ड निवेश प्लान एक परंपरागत बंदोबस्ती प्लान है जो अकेले प्लान में बचत और जीवन सुरक्षा दोनों आवश्यकताएं एक साथ पूरी करता है। इस प्लान के लिए सीमित प्रीमियम भुगतान विकल्प उपलब्ध हैं, जहां सीमित वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है लेकिन उसका लाभ पॉलिसी की संपूर्ण अवधि के दौरान मिलता है।
स्मार्ट सुरक्षा प्लान एक किफायती और विशुद्ध रूप से सुरक्षा प्लान है जो असामयिक मृत्यु हो जाने पर बीमा सुरक्षा प्रदान करता है और इस प्रकार, अपने परिवार के आर्थिक भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करता है। हर व्यक्ति के वित्तीय पोर्टफोलियो में एक सावधि योजना अवश्य होनी चाहिए, क्योंकि यह बीमित व्यक्ति के होने की स्थिति में भी उसके परिवार की जीवनशैली को बनाये रखने में मदद करता है।
केनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री अनुज माथुर ने कहा, ‘‘हमारे नये उत्पादों का लक्ष्य अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक आवश्यकताएं पूरी करते हुए ग्राहकों को आकर्षक प्रस्ताव देना है और किसी भी अनहोनी की स्थिति में अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करनी है। एश्योर्ड निवेश प्लान वित्तीय आवश्यकताओं के लिए योजना बनाने में मदद करता है, ताकि ग्राहकों को बिना किसी तरह का समझौता किये अपने भावी वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए निधि जुटाने के साधन उपलब्ध हों, और इस प्रकार, वे अपने प्रियजनों के लिए चिंतामुक्त जीवन सफर सुनिश्चित कर सकें। दूसरी तरफ, स्मार्ट सुरक्षा प्लान अपने ग्राहकों को सुरक्षा समाधानों की व्यापक श्रृंखला उपलब्ध कराने की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।’’