यूरोकिड्स ने जीता इंडियन एजुकेशन अवार्ड 2016
प्री-स्कूल चेन, यूरोकिड्स इंटरनेशनल को हाल ही में दिल्ली में आयोजित ‘इंडियन एजुकेशन कांग्रेस 2016’ समारोह में ‘आरंभिक शिक्षा में नवप्रवर्तनशीलता’ श्रेणी में इंडियन एजुकेशन अवार्ड्स 2016 से सम्मानित किया गया है।
यूरोकिड्स इंटरनेशनल के सीईओ, प्रजोध राजन ने कहा, ‘‘हमें आरंभिक शिक्षा में नवप्रवर्तनशीलता श्रेणी में इंडियन एजुकेशन अवार्ड 2016 मिलने की खुशी है और इसे पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। बच्चे हमारे भविष्य के कर्णधार हैं और इसलिए, यह हमारी जिम्मेवारी है कि उनका सही तरीके से विकास हो। यूरोकिड्स का हर प्री-स्कूलर को नये तरीके से पढ़ाया जाता है जिससे बच्चों का पढ़ने में मन लगता है, वे अपनी रूचियां तलाश पाते हैं और उनमें नैतिक मूल्यों का विकास होता है ताकि भविष्य के लिए सुदृढ़ नींव तैयार की जा सके।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह पूरे भारत के यूरोकिड्स प्री-स्कूलों में प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापरक शिक्षा के सर्वोच्च मानकों को बनाये रखने की दिशा में की गई कड़ी मेहनत को दर्शाता है। इंडस्ट्री में सर्वोत्तम प्रणालियां अपनाने और कम उम्र में ही बच्चे के समग्र विकास हेतु प्री-स्कूल शिक्षा में नयापन लाने का हमारा प्रामाणिक ट्रैक रिकॉर्ड है। हमें खुशी है कि समृद्ध, नवप्रवर्तनशील एवं इंटरेक्टिव शिक्षण प्रक्रिया उपलब्ध कराने के हमारे लगातार प्रयासों के लिए हमें सराहा जा रहा है।’’