बेनी के सपा में आने से सीपी राय आहत
मुलायम से मिले, राजनीति छोड़ने की इजाजत मांगी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और कभी मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे चंद्र प्रकाश राय आजकल अपनी ही पार्टी से कुछ उखड़े उखड़े नजर आ रहे हैं। बेनी प्रसाद वर्मा की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर चुके राय खुद को एमएलसी न बनाए जाने और राज्यसभा न भेजे जाने पर नाराज हैं। इसी से क्षुब्ध होकर उन्होंने एक नया ट्वीट किया। इस ट्वीट में राय ने लिखा, 'आज बड़े भाई नेताजी से मिला और राजनीति से मुक्ति की इजाजत भी मांग ली। उनके अंतिम आदेश की प्रतीक्षा रहेगी।'
अभी बीते दिनों, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फेसबुक वॉल के जरिए चंद्र प्रकाश राय ने अपना दर्द साझा किया था। राय ने लिखा, 'बहुत परेशानी में हूं… जब दोस्त बेनी प्रसाद वर्मा नेता जी को गाली देते थे तो मीडिया में मुझे जवाब देना पड़ता था और जवाब भी उतना ही कड़वा होता था। नेता जी का दिल बड़ा है वो भूल गए पर क्या बेनीजी भी हम सभी के बयानों को भूल गए या समय पर वार नहीं करेंगे क्योंकि वो तो नेता जी के बगल में बैठेंगे और फैसले करवाएंगे। हम जैसे साधारण कार्यकर्ता तो सामने भीड़ में खड़े होंगे। कोई परेशानी दूर कर सकता है क्या?
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री चंद्र प्रकाश राय आगरा में निवास करते हैं। अखिलेश सरकार बनने के बाद इन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था, लेकिन जल्द ही लालबत्ती भी छिन गई। हालांकि कभी मुलायम के बेहद करीबी माने जाते थे। आगरा में एसपी की पहली कार्यकारिणी बैठक भी चंद्र प्रकाश राय ने ही कराई थी। अब तक एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव जब भी आगरा आए सीपी राय के आवास पर जरूर गए।