यूपी: बेग़म हज़रत महल के नाम पर स्थापित होगा महिला विश्वविद्यालय
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रख्यात स्वाधीनता संग्राम सेनानी बेग़म हज़रत महल के नाम पर लखनऊ में महिला विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि सन् 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बेग़म हज़रत महल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके देशप्रेम और वीरता को सम्मान देते हुए समाजवादी सरकार ने उनकी स्मृति में महिला विश्वविद्यालय की स्थापना करने का फैसला लिया है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि शहर के कई नामीगिरामी समाजसेवियों एवं शिक्षाविदों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बेग़म हज़रत महल के योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से इस सम्बन्ध में अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए बेग़म हज़रत महल महिला विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है।