लखनऊ : देश के सबसे बड़े राजनैतिक सूबे उत्तर परदेश की राजधानी में शिवसेना के पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन में भारी संख्या में शिवसैनिक और प्रदेश भर के पदाधिकारी एकत्र ने एकत्र होकर हिंदुत्व की आजादी की बात कही | सम्मलेन में यह भी निश्चय हुआ कि 2017 के चुनावो में शिवसेना का मुख्य मुद्दा राम मंदिर निर्माण और हिन्दू अस्मिता का सम्मान होगा और वह सरकार बनाने की स्थति में आती है तो सबसे पहला काम राम मंदिर का निर्माण करेगी और भ्रष्टाचार, अनाचार को मिटाकर आदर्श हिन्दू राज्य के रूप में उत्तर परदेश का विकास करेगी | सभी पदाधिकारियों ने यह निश्चय किया गया कि 13 अगस्त को सभी शिवसैनिक एकत्र होकर मुंबई कूच करेंगे और 15 अगस्त को माननीय बालासाहेब ठाकरे जी के समाधी स्थल में हिंदुत्व की आजादी की प्रतिज्ञा लेंगे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फायरब्रांड हिन्दूवादी शिवसेना नेता अरुण पाठक के तेजस्वी भाषण ने शिवसैनिको में जोश भरा | श्री पाठक ने कहा कि देश तो 1947 में आजाद हो गया था परन्तु हिंदुत्व आज तक आजाद नही हुआ | धर्म के आधार पर देश के विभाजन के बाद भी हिन्दू अपने ही देश में शोषण का शिकार हो रहा है | हिंदुवो को अपने पर्वो-त्यौहार को मनाने के लिए भी प्रशासन की अनुमति लेनी पड़ती है | हिंदुवो के परम्परागत उत्सवो में प्रशासन तरह तरह के प्रतिबन्ध लगा रहा है | इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी कि भारत में हिन्दुओं के आराध्यदेव श्री राम फटे तम्बू में रहने को मजबूर हैं | श्री पाठक ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने अपील किया की संपन्न लोग गैस सब्सिडी छोड़ दे हम इसका स्वागत करते है पर मैं उनसे यह भी पूछना चाहता हूँ कि क्या वे कभी ये अपील करना चाहेंगे कि जो संपन्न मुस्लिम है वो हज की सब्सिडी छोड़ दे और जो गरीब हिन्दू है उन्हें उनके तीर्थयात्राओं के लिए सब्सिडी मिलना चाहिए | श्री पाठक ने आरक्षण पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे आरक्षण के विरोधी नहीं है पर जातिगत आधार पर आरक्षण देकर हिंदुवो को बांटा और लडवाया जा रहा है इसका दूसरा पहलु ये भी है दलित और पिछड़ी जाति के प्रतिभावान विधार्थी भी आरक्षण की बैशाखियो के कारण पोलियोग्रस्त होकर अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग नही कर पाते | गरीब और दमित हर वर्ग में है इसलिए आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए न कि जातिगत आधार पर | पुरे प्रदेश में जो जंगलराज फैला है, भ्रष्टाचार, अनाचार, दुराचार, व्यभिचार जो व्याप्त है उससे जनता निजात चाहती है | हम “गाँव-गाँव पाँव-पाँव” अभियान चलाकर बूथ स्तरीय तैयारी करेंगे, नगर स्तरीय, महानगर स्तरीय सम्मेलन करेंगे और यदि जनता ने हमें आशीर्वाद दिया तो हम हिन्दू जनता को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि फिर हिन्दूओं का शोषण और अपमान कोई भी नहीं कर पायेगा |