लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को सरकारी विभागो में नौकरी का कूटरचित नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी कर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को जनपद लखनऊ में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से लखनऊ व उसके आसपास विभिन्न सरकारी विभागो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शहाब रशीद खान को निर्देशित किया, जिनके द्वारा आलोक सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
इस सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि इस प्रकार का एक गिरोह लखनऊ में सक्रिय है, जिसके द्वारा रेलवे तथा स्वास्थ्य विभाग मेंं नियुक्ति कराये जाने के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी की जा रही है तथा इस सम्बन्ध में यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि इस गिरोह से पीड़ित व्यक्ति महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र श्री अजय प्रताप सिंह निवासी-ठाकुरगंज, लखनऊ द्वारा थाना-ठाकुरगंज, लखनऊ पर मु0अ0सं0-456/2016 धारा-406/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कराया गया है, जिससे गिरोह द्वारा रेलवे विभाग में टी0सी0 के पद पर भर्ती के नाम पर ठगी की गयी है तथा उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा जनपदीय पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए अभिसूचना संकलित की गयी। इसी दौरान 27मई को मुखविर के माध्यम सूचना प्राप्त हुई कि इस गिरोह के कुछ सदस्य फर्जी नियुक्ति पत्र देने व अभ्यर्थियों से पैसा वसूलने हेतु थाना-ठाकुरगंज क्षेत्र में सैन्टजोजफ स्कूल के पास आने वाले हैं। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा निर्धारित स्थान पर पहुॅचकर घेराबन्दी की गयी तथा समय लगभग शाम 7 बजे उक्त दोनो व्यक्ति जब मोटरसइार्किल पर सवार होकर आते दिखायी दिये तो उन्हें टीम द्वारा रोक कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफतार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफतार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि वे रेलवे तथा स्वास्थ्य विभाग में स्थायी तथा संविदा पर नियुक्ति कराये जाने के नाम पर अभ्यर्थियों से 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दे देते हैं। अभ्यर्थियों को विश्वास में लेने हेतु उनके द्वारा रेलवे विभाग की एक फर्जी वेबसाईट www.irrcb.kolkata.co.in बना रखी थी, जिस पर टी0सी0 के पद का फर्जी नियुक्ति पत्र डाल दिया जाता था, जिसे अभ्यर्थी इस वेबसाईट से डाउनलोड कर लेते थे। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों का मेडिकल सरकारी अस्पतालो से करा लेते थे। पूछताछ पर यह भी बताया कि उनके द्वारा इसी प्रकार अनेक अभ्यर्थियों से करोड़ो रूपये की ठगी की जा चुकी हैं।
गिरफतार अभियुक्तों को थाना-ठाकुरगंज, लखनऊ में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।