बजरंग दल के खिलाफ FIR दर्ज
ट्रेनिंग कैंप में एक समुदाय विशेष को आतंकी के रूप में दिखाया
लखनऊ: अयोध्या में आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप में हथियारों की ट्रेनिंग देने के मामले में बजरंग दल और कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है। यह ट्रेनिंग कैंप 14 मई को हुआ था। इस मॉक ड्रिल में एक समुदाय के लोगों को वेशभूषा और नारों के जरिये आतंकी दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि बजरंग दल ने इसे सेल्फ डिफेंस बताया था।
फैजाबाद के एसएसपी ने बताया कि मीडिया चैनलों में प्रसारित किया गया है कि बजरंग दल ने एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें दो समुदायों के बीच में टकराव दिखाया गया है। पुलिस इसे संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर रही है।
सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव नजदीक आज रहे हैं इसलिए बीजेपी और बजरंग दल सांप्रदायिक ध्रवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। कानून के अनुसार कार्रवाई होगी, हम बदले की कार्रवाई नहीं करते।
कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा कि जो लोग कानून अपने हाथ में लेते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर हिंसा कर रहे हैं। इनको गिरफ्तार करना चाहिए। ये लोग वातावरण खराब करने का काम कर रहे हैं।