लखनऊ बनेगा स्मार्ट सिटी
शहरी विकास मंत्रालय ने 13 शहरों के नाम घोषित किये
नई दिल्ली। शहरी विकास मंत्रालय ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 'फास्ट ट्रैक कॉम्पिटिशन' के 13 विजेता शहरों का नाम घोषित किया जिसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम भी शामिल है । इनके अलावा वारांगल, धर्मशाला, चंडीगढ़, रायपुर, न्यू टाउन कोलकाता, भागलपुर, पणजी, पोर्ट ब्लेयर, इंफाल, रांची, अगरतला और फरीदाबाद हैं।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इन 13 में से 9 शहरों ने पूर्व में पेश किए गए अपने प्रस्ताव से 25 अंक ज्यादा हासिल किए हैं। इस साल जनवरी में, पहले राउंड के तहत 20 विजेता शहरों के नाम का ऐलान हुआ था जिसमें 12 शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों ने जगह बनाई थी। सरकार ने इसके बाद 'फास्ट ट्रैक कॉम्पिटिशन' आयोजित करने की योजना बनाई थी जिसमें अभी तक प्रतिनिधित्व न मिल पाने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हाइएस्ट रैंक्ड सिटीज को यह अवसर दिया गया।
इन सभी 23 शहरों ने बीते महीने संशोधित प्रस्ताव पेश किए थे और जो मानक पर खरे उतरे हैं उन्हें केंद्रीय मदद दी जाएगी। इन 23 शहरों में वारांगल, चंडीगढ़, लखनऊ, न्यू टाउन कोलकाता, गोवा, पासीघाट (अरुणाचल प्रदेश), धर्मशाला, फरीदाबाद, रायपुर, भागलपुर (बिहार), शिलॉन्ग (मेघायल), नामची (सिक्किम), पोर्ट ब्लेयर, दियू, ओलगारेट (पुड्डुचेरी), सिलवासा (दादर एंड नागर हवेली), इंफाल (मणिपुर), रांची, अगरतला, कोहिमा, कावारत्ती (लक्षदीप) और देहरादून हैं।
इस बीच, दूसरे राउंड के तहत बाकी बचे 97 शहरों को संशोधित स्मार्ट सिटी प्लान इसी जून के अंत तक देना है। 23 शहरों में से जो फास्ट ट्रैक कॉम्पिटिशन में फेल हो गई हैं वह भी दूसरे राउंड में हिस्सा ले सकती हैं। केंद्रीय योजना के तहत, इन शहरों को 48 हजार करोड़ की राशि अगले 5 वर्षों में दी जाएगी। औसतन यह 100 करोड़ हर शहर को हर साल होगी।