भारत ने अपने नागरिकों को लीबिया की यात्रा करने से रोका
भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार लीबिया में पाए जाने वाले सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर भारतीय नागरिकों के लीबिया जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
बयान में कहा गया है कि यह फैसला लीबिया के एक पूर्व मंत्री के मारे जाने की खबरों और सरकार और आईएस के आतंकवादियों के बीच युद्ध जारी रहने के संदर्भ में किया गया है।
लीबिया में पिछले कई महीनों से हिंसा और संघर्ष में भारी वृद्धि हुई है।भारत ने सन दो हज़ार ग्यारह में लगभग पंद्रह हजार भारतीय नागरिकों को लीबिया से निकाल लिया था।