बेरोजगार नौजवानों के साथ छल कर रहे है अखिलेश :विजय बहादुर पाठक
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा वादे पूरे होने का दावा करते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य में बेरोजगार नौजवानों के साथ छल कर रहे है। प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा बेरोजगारी भत्ते का वादा कर सत्ता में आयी अखिलेश सरकार बेरोजगारी भत्ते पर मौन क्यों है, नौजवान नौकरी की तलाश में भटक रहा है, राज्य में लाखों पद रिक्त है, जिनसे काम-काज प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा ग्राउन्ड रिपोर्ट के आधार पर किसानों का भला होने की बात करते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस सच को भी देखे की गेहूंॅ क्रय केन्द्र खुले नहीं, लगातार गेहूॅ खरीद के आकड़े घट रहे है।
रविवार को पार्टी मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मोदी सरकार पर किये गये तंज पर पलटवार करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा जनता के अच्छे दिन आये इसमें अवरोध क्यों बनने में जुटी है अखिलेश सरकार। प्रधानमंत्री आवास योजना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सबके लिए आवास की कल्पना को साकार करने के लिहाज से प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गयी किन्तु उ0प्र0 में शुरू न हो पाने के कारण 300 करोड़ का नुकसान राज्य को हुआ। अब यदि यह उ0प्र0 के हिस्से का 300 करोड़ रूपये उ0प्र0 को मिलते तो कुछ तो लाभान्वित तो उ0प्र0 की जनता ही होती है। उन्होंने कहा अपनी सियासी राजनीति में प्रदेश की जनता का नुकसान क्यों करने में जुटे है अखिलेश जी।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सहायता को लेकर आरोपों को लगाते सपाई केन्द्र सरकार की योजनाओं को मिलने वाली राशि खर्च नहीं कर पा रहे है, अकेले सिचाई विभाग का हाल है कि 13वें वित्त के 1063 करोड़ रूपये खर्च नही नहीं किये जा सके। 13 वित्त के छह विभागों के आकड़ो पर नजर डाले तो 5160 करोड़ रूपये में से 1875 रूपये यानि 36 प्रतिशत धनराशि जानबुझ कर खर्च नहीं की गयी। अखिर विकास के लिए आवंटित राशि जब खर्च होगी तभी तो अच्छे दिन का एहसास होगा, राज्य की जनता को।
श्री पाठक ने कहा किसान कर्ज माफी का वादा कर सत्ता में आयी समाजवादी पार्टी में किसान मौत को गले लगा रहा है। जिस बुन्देलखण्ड को लेकर मुख्यमंत्री ग्राउन्ड रिपोर्ट का दावा करते हुए किसानों के बेहतरी की बात कर वहां किसान आत्महत्या को मजबूर है। अब तो हालात बद से बदतर हो गये किसान आत्महत्या करने के लिए मुख्यमंत्री आवास की ओर रूख कर लिया है। आज जिस तरह से मुख्यमंत्री आवास पर इटावा के किसान विजय के आत्महत्या के प्रयास के समाचार आये है। दुखद और दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा अखिर जो सच मुख्यमंत्री आवास पर उजागर हुआ उस सच को सरकार क्यों नहीं देखना चाहती है। क्या सरकार के किसान कर्ज माफी के वादे के कारण राज्य में भ्रम का निर्माण नहीं हुआ और इस भ्रम के कारण किसानों के कर्जो पर जो ब्याज चढ़ा उसके लिए कौन जिम्मेदार है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े करने, तंज करने का काम जरूर करें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव किन्तु राज्य की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वाहन तो करे। किसान मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या को मजबूर है, प्रदेश में गुण्डाराज की स्थिति है। विकास ठप है। राजनैतिक आधार पर योजनाओं के क्रियान्वयन में विभेद किया जा रहा है।