ग्रामीण क्षेत्रों में याद आई राजीव गांधी की शहादत
मुसाफिरखाना: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर शहरी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव की शहादत को याद किया गया। क्षे़त्र मुसाफिरख़ाना इसौली रोड़ पर आज सुबह से ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री पूर्व ए०आई०सी०सी० मेम्बर/ पूर्व प्रदेश महासचिव श्रीमति शाहीन अख़्तर के नेतत्व में स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो का ताता लगा रहा। कांग्रेसी जनो के अलावा आस पास क्षेत्रीय लोग बड़ी तादात में उपस्थित रहें।
इस मौके पर श्रीमति शाहीन अख़्तर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कम समय में प्रधानमं़त्री रहते हुए आई०टी० क्षेत्र में जो योगदान दिया है उसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है बिना कम्यूटर बिना मोबाईल मौजूदा समय में कोई भी काम कर पाना नामुमकिन है जब उन्होने कम्यूटर की बात की थी तब आज के मौजूदा देशभक्त व प्रगतिशील लोगो ने इसका भरपूर विरोध किया था। लेकिन देश के प्रति उनकी सोच 20 वीं सदी के लिए सकारात्मक सोच थी जिसे दृढ़ इच्छा नें दुनिया के सामने और देशो के मुकाबले हिन्दुस्तान में जो मुकाम बनाया है उसके लिए पूरे देश को आज उनका अहसानमन्द होना चाहिए।