उबेर कप: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
कुनशान (चीन): भारत की महिला बैडमिंटन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उबेर कप के सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड को 3-1 से हराया। भारत ने अपने लिए लगातार दूसरी बार कांस्य सुरक्षित किया है। तीन में से दो ग्रुप मैच जीतकर नॉकआउट दौर में पहुंचीं भारतीय महिलाओं ने एक मुकाबला शेष रहते ही मैच अपने नाम किया।
भारत को 2014 में टूर्नामेंट के बीते संस्करण के सेमीफाइनल में जापान के हाथों हार मिली थी। उसे कांस्य से संतोष करना पड़ा था। इस साल भारतीय टीम अपने अंतिम ग्रुप मैच में जापान से हारी। भारत को सेमीफाइनल में शुक्रवार को मौजूदा चैम्पियन चीन से भिड़ना है। चीन ने रिकॉर्ड 13 बार यह खिताब जीता है। चीन ने चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया है।
भारत को हालांकि पहले एकल मैच में हार मिली थी। रातचानोक इंतानोन ने सायना नेहवाल को 21-12, 21-19 से हराकर अपनी टीम का खाता खोला था। इसके बाद भारत ने हालांकि जोरदार वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। पीवी सिंधु ने दिन के दूसरे एकल में बुनसान ओ. को 21-18, 21-7 से हराकर भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने इसके बाद युगल मैच में पुतिता सुपाजिराकुल और सापसीरी टी. को 21-19, 21-12 से हराकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया।
तीसरे एकल मैच में रुतविका शिवानी गड्डे ने नितचाओन जिंदापोल को 21-18, 21-16 से हराकर भारत की जीत पक्की कर दी। इसके बाद बाकी बचा युगल मैच नहीं खेला गया। शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण कोरिया और जापान के बीच होगा। कोरिया ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया को 3-1 से हराया जबकि जापान ने डेनमार्क को 3-0 के अंतर से पटखनी दी।