दिव्यांग जुडो खिलाडियों का सम्मान
लखनऊ: के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में प्रदेशीय जूडो ग्रेडिंग कैम्प का आयोजन यू.पी. जूडो एसोसिएशन व यू.पी. ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न ज़िले लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर, बरेली, फैज़ाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, गाज़ियाबाद, अलीगढ़, मेरठ, बदायुँ, मथुरा, फिरोज़ाबाद, आगरा, झाँसी आदि ज़िलों से आये हुये खिलाड़ी, रेफरी व कोचेज़ भाग ले रहे हैं।
यह तीन दिवसीय कैम्प, रेफरी एवं कोचेज़ सेमिनार व बेल्ट ग्रेडिंग कैम्प, अन्तर्राश्ट्रीय रेफरी मुनव्वर अंज़ार, एन.आई.एस. कोच सुषमा अवस्थी, रेलवे कोच प्रकाश चन्द्र, प्रदेशीय वरिष्ठ कोच दीपक गुप्ता एवं अन्य द्वारा लिया जा रहा है।
इस मौके पर प्रदेश के खेल मंत्री राम सकल गुर्जर एवं डॉ0 अनुराग सिंह भदोरियाँ ने हाल ही में सम्पन्न हुई चौथी राष्ट्रीय दृष्टि बाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता के सभी पार्टीसिपेट खिलाड़ियों को किट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर परकॉमेनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर आये कुलदीप को भी खेल मंत्री एवं यू.पी. ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश मेश्राम द्वारा सम्मानित किया गया।