लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को राज्‍यसभा से सांसद नरेन्‍द्र कश्‍यप को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है। सांसद कश्‍यप बहू को दहेज के लालच में मारने के आरोप में जेल भेजे गए थे। पार्टी ने इसके साथ ही उनके समधी हीरालाल कश्‍यप को भी निकाल दिया है। उनकी शिकायत पर ही नरेन्‍द्र कश्‍यप और उनका परिवार जेल भेजा गया था।
इस कार्रवाई की जानकारी बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दी है। गाजियाबाद के कविनगर इलाके में नरेन्‍द्र कश्‍यप की बहू हिमांशी की गोली लगने से मौत हो गई थी। हिमांशी नरेन्‍द्र कश्यप के बड़े बेटे सागर की पत्नी थी। हिमांशी के पिता बसपा सरकार में मंत्री रहे हीरालाल कश्यप हैं।