पनामा पेपर्स को लेकर अमर ने साधा बिग बी पर निशाना
नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए अमर सिंह ने अपने पुराने दोस्त और अभिनेता अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा और उन्हें ऐसा अभिनेता बताया जो कई कथित अपराधों में उलझे हुए हैं और जिनका नाम पनामा पेपर्स में भी आया है।
अमर सिंह ने कहा, 'मैं अमिताभ बच्चन के लिए प्रार्थना करूंगा। वह अब पनामा पेपर्स में भी उलझे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि उनके नाम का दुरुपयोग हुआ और उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता।' सिंह ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका के बाद सीबीआई जांच हो रही है। काले धन पर एसआईटी जांच कर रही है। कहानी यहां खत्म नहीं होती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा गठित एसआईटी भी जांच कर रही है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें इस असहनीय झटके को सहने की हिम्मत दे।'
इस बीच अमर सिंह के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले आजम खान ने उन्हें राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने को 'दुखद प्रकरण' बताया। उत्तर प्रदेश के चर्चित मंत्री खान ने कहा, 'जहां तक मेरी निजी राय है, यह एक दुखद प्रकरण है। लेकिन चूंकि नेताजी पार्टी प्रमुख है और उन्होंने यह फैसला लिया है। इसलिए इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती।'