तमिलनाडु, आंध्रा में चक्रवात की चेतावनी
नई दिल्ली: मौसम विभाग ने उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में चक्रवात आने की चेतावनी जारी की है। इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। तमिलनाडु के सुदूरवर्ती क्षेत्रों और दक्षिण तटीय इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार है। दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार हैं। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पिछले 24 घंटों से काफी तेज बारिश हो रही है। शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया है।
दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार हैं। आंध्र प्रदेश में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों को अगले 48 घंटे के दौरान समुद्र मे नहीं उतरने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बना दबाव का क्षेत्र चेन्नई से 90 किलोमीटर पूर्व और तट से 70 किलोमीटर दूर पहुंच गया है। इस वजह से अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूफान की आशंका जाहिर की गई है।
इस चेतावनी के साथ चेन्नई, तमिलमाडु के दूसरे हिस्सों और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल चेन्नई में बरिश होने के पीछे मुख्य वजह माना जा रहा है।