गुजरात लायंस के खिलाफ आईपीएल-9 में गुरुवार को होने वाले एक अहम मैच से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को करारा झटका लगा है जब टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए।
28 वर्षीय रसेल को रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपने पिछले मैच के दौरान दांए पैर में चोट लग गई थी जिसके चलते वह टीम के साथ कानपुर में होने वाले अगले मैच के लिए रवाना नहीं हुए हैं। रसेल ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह 15 विकेटों के साथ तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया है और 188 रन के साथ टीम के चौथे बेस्ट स्कोरर भी हैं। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कोलकाता को अपने बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी है। कोलकाता के 12 मैचों में 14 प्वॉइंट हैं और उन्हें अगले दो मैचों में गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है।
केकेआर टीम मैनेजर ने रसेल के चोटिल होकर गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर होने पर निराशा जाहिर करते हुए हैदराबाद के खिलाफ अंतिम मुकाबले में उनके टीम में वापस लौटने की संभावना जताई है।