नई दिल्ली: एग्जिट पोल के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक असम में बीजेपी की बड़ी जीत की संभावना है। इंडिया टुडे एक्सिस पोल के मुताबिक राज्य की कुल 126 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 79-93 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ सकता है और उसके खाते में केवल 30 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं।
पश्चिम बंगाल के लिए दो एग्जिट पोल- सी-वोटर और एबीपी-आनंद बाजार पत्रिका ने राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत का अनुमान जताया है। ममता की पार्टी को कुल 294 सीटों में से कम से कम 165 सीटें हासिल होने का अनुमान जताया गया है।
असम एग्जिट पोल
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया पोल : बीजेपी 79-93, कांग्रेस 26-33, एआईयूडीएफ 6-10, अन्‍य 1-4
सी-वोटर-टाइम्‍स नाउ एग्जिट पोल : बीजेपी 57, कांग्रेस 41, एआईयूडीएफ 18, अन्‍य 10
एबीपी एग्जिट पोल : बीजेपी 81, कांग्रेस 33, एआईयूडीएफ 10, अन्‍य 2
पश्चिम बंगाल एग्जिट पोल
एबीपी-आनंदा : टीएमसी 178, लेफ्ट 110, बीजेपी 1, अन्‍य 5
सी वोटर : टीएमसी 167, सीपीएम 75, कांग्रेस 45, बीजेपी 4, अन्‍य 3
इंडिया टुडे एग्जिट पोल : ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को कुल 294 सीटों में से 233-253 सीटें मिलने की संभावना