लखनऊ: बिहार के सीवान जिले में हुयी पत्रकार राजदेव रंजन की जघन्य हत्या की सीबीआई द्वारा जांच और मृतक के आश्रितों को 25 लाख रुपए मुआवज़ा देने की इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रमराव ने मांग की है ।
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को दिए गए ज्ञापन में IFWJ ने कहा है कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संसद में मांग की गयी थी कि श्रमजीवी पत्रकारों के लिए एक सुरक्षा कानून बनाया जाय और त्वरित अदालती करवाई के लिए विशेष न्यायलय का गठन किया जाय । ज्ञापन द्वारा बिहार के मुख्य्मंत्री से मांग की गयी है कि पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हो और इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाय । इसके आलावा मृतक के आश्रितों को 25 लाख रुपए मुआवज़ा दिया जाय।