लखनऊ: खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राम सकल गुर्जर ने गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्टस् कालेज कुर्सी रोड लखनऊ में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक की पुर्नस्थापना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गुर्जर ने कहा कि इस कालेज ने ऐसे खिलाड़ी दिये हैं जो दुनिया में नाम किया है। इस कालेज में जिन छात्र छात्राओं द्वारा खेल सीखने के लिए प्रवेश लिया है वह मेहनत से सीखेंगे और कामयाबी हासिल करेंगे।
श्री रामसकल गुर्जर ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिपों में लखनऊ मण्डल के पदक विजेता खिलाड़ी रविन्द्र सिंह को नेशनल बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक टीम, 25000 रु0, कु0 अदिति द्विवेदी को 65वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक टीम 15000 रु0, कु0 मानसी प्रजापति को 41वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक 5000 रु0 एवं कु0 सुनिधि बाजपेयी को 41वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक 5000 रु0, कु0 स्थवी अस्थाना को नेशनल घुड़सवारी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक 40,000 रु0, 10 वीं जूनियर नेशनल साफ्टटेनिस चैम्पियनशिप में श्री अतुल तिवारी को कांस्य पदक सिंगल 25000 रु0, श्री तनमय शर्मा को साफ्टटेनिस में कांस्य पदक सिंगल 25000 रु0, श्री श्रेयांश कुमार को साफ्टटेनिस रजत पदक टीम इवेन्ट 25000 रु0, श्री देवाशीष मलकानी को साफ्टटेनिस में रजत पदक टीम इवेन्ट 25000 रु0, कु0 स्नीहिल आर्यन को साफ्टटेनिस में रजत पदक टीम इवेन्ट 25000 रु0, श्री देवांशु को साफ्टटेनिस में रजत पदक टीम इवेन्ट 25000 रु0, कु0 श्रेया कुमार को साफ्टटेनिस में रजत पदक व्यक्तिगत डबुल्स 25000 रु0, कु0 अनुष्का गुप्ता को साफ्टटेनिस में रजत पदक व्यक्तिगत डबुल्स 25000 रु0, कु0 सिमरन भारती को साफ्टटेनिस में कांस्य पदक टीम इवेन्ट 15000 रु0, कु0 प्रज्ञा तिवारी को साफ्टटेनिस में कांस्य पदक टीम इवेन्ट 15000 रु0, कु0 शिवांगी रानी को साफ्टटेनिस में कांस्य पदक टीम इवेन्ट 15000 रु0, 8वीं जूनियर नेशनल रोलबाल चैम्पियनशिप में श्री अंजनी कुशवाहा को स्वर्ण पदक 30000 रु0, श्री अनुपेन्द्र सिंह को स्वर्ण पदक, 15000 रु0, श्री श्रेयश को स्वर्ण पदक 15000 रु0, श्री पार्थ कटियार को स्वर्ण पदक 15000 रु0 की धनराशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अनीता भटनागर जैन ने कहा कि खिलाड़ी जो भी खेल खेलते हैं वह पूरी मेहनत एवं लगन से खेलें वही उनका भविष्य है। हाॅकी खिलाड़ियों से बात-चीत की और कहा कि खूब मन लगाकर खेल सीखिए। प्रमुख सचिव ने सी0एन0डी0एस0 से कहा कि यह सिंथैटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण कार्य 15 सितम्बर तक पूरा कराया जाए।
इस अवसर पर खेल सलाहकार डा0 अनुराग सिंह भदौरिया, श्रीमती कुन्दनिका, निदेशक खेल डा0 आर0पी0 सिंह, पूर्व निदेशक खेल एवं अर्जुन एवार्डी विजय सिंह चैहान, संयुक्त निदेशक खेल अनिल कुमार बनौधा, उपनिदेशक खेल ए0के0 सिंह, सी0एन0डी0एस0 के अनुप कुमार सक्सेना, प्रधानाचार्य गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्टस् कालेज विजय कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एस0एस0 मिश्रा सहित आदि उपस्थित थे।