लखनऊ, बिहार के सीवान जिले में हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की नृशंस हत्या की इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे) ने कड़े शब्दों में निंदा की है। आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पाडे व उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी ने एक साझा बयान में बिहार में पत्रकार की दिन-दहाड़े हत्या पर रोष जताते हुए कहा है कि इस घटना से यह साफ हो गया है कि राज्य में कानून का राज धवस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि हाल के कुछ दिनों में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों की घटनाओं से भी सरकारों ने कोई सबक नही सीखा है।
आईएफडब्लूजे ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से अपराधियों के तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है। हेमंत तिवारी ने राजरंजन देव के परिवार को २५ लाख रुपये की सहायता पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।