आम बजट में कर्मचारी संवर्ग की उपेक्षाःहरिकिशोर
लखनऊ। केन्द्र सरकार को कर्मचारी विरोधी बताते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने मंहगाई के इस दौर में बजट में आयकर सीमा के निर्धारण को कम बताते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी बजट लेकर आई है। ग्रेच्युटी मामले में भी जो निर्णय लिया गया है वह पूरी तरह से नई प्रथा को जन्म देने वाला है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के बारे में बजट में कोई ज्रिक नही किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारी राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी कर रहा है। जल्द ही हम कर्मचारी मिलकर कर्मचारी विरोधी सरकारों के खिलाफ दिल्ली में राष्ट्र व्यापी आन्दोलन करेंगे।